लोकेश राजपूत ने अपने नाम किया मिस्टर इंडिया फ़िटनेस मॉडल का ख़िताब

Font Size

 फ़रीदाबाद में ख़ुशी की लहर

फरीदाबाद: फ़रीदाबाद के लधोली गाँव के मूल निवाशी लोकेश राजपूत का विजय रथ मानो रुकने का नाम ही नही ले रहा है। लोकेश एक के बाद एक ख़िताब अपने नाम करते जा रहे है। अब लोकेश ने मिस्टर इंडिया फ़िटनेस मॉडल का ख़िताब भी अपने नाम कर एक अनोखा इतिहाश रच दिया है। लोकेश हरियाणा के ही नही बलकी भारत के एक मात्र ऐसे फ़िट्नेस मॉडल बन गये है जिन्होंने एक ज़िले से लेकर मिस्टर यूनिवर्स तक के सभी ख़िताबो को सिर्फ़ एक वर्ष में ही अपने नाम कर लिये है। 
 
कल राजधानी दिल्ली में आई॰बी॰बी॰एफ़॰ और दिल्ली बॉडी बिल्डोर्स असोसीएशन   दवारा मिस्टोर इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश भर से 300 से भी अधिक फ़िट्नेस मॉडलो ने भाग लिया जिसमें कई चरणो के द्वारा मिस्टर इंडिया का चुनाव करना था और लोकेश राजपूत ने वो सभी चरणो को पार कर पहले अपने हाइट में गोल्ड मेडल जीता और अंत में मिस्टोर इंडिया फ़िट्नेस मॉडल (ओवर आल) को भी जीत लिया। 
 
लोकेश ने बताया के प्रतोयोगिता मुश्किल थी सभी प्रतियोगी अपने जी जान से लगे हुए थे पर मेरे गुरु और माँ बाप के आशीर्वाद ने मुझमें एक आत्म विश्वाश बनाये रखा और आज में मिस्टोर फ़रीदाबाद से मिस्टोर वर्ल्ड,मिस्टोर यूनिवर्स, और मिस्टोर इंडिया जैसे सभी खिताओ को जीत पाया।
 
आई॰बी॰बी॰एफ़॰ के महासचिव और मिस्टोर इंडिया प्रतोयोगिता के मुख्ये आयोजक श्री सुरेश क़दम वे श्री भूपेन्द्र शर्मा ने बताया के बे लोकेश की लगन और मेहनत की सरहाना करते है  और इस में भारत की फिटनेश मॉडल का भविषय भी देखते है साथ ही  सभी अधिकारियों वे अतिथियों ने भी लोकेश को सुभकामनाए दी।

You cannot copy content of this page