सीएम मनोहर लाल के मंगलवार को तोय आगमन की तैयारी में झज्जर पुलिस प्रशासन
झज्जर 27मार्च : सौरभ धनखड़:- जिला के गांव दादरी तोय में मंगलवार को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के आगमन के मध्येनजर स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गए हैं । गांव दादरी तोये के एरिया में स्थित पैनासोनिक फैक्ट्री के प्रांगण में किये गए सुरक्षा प्रबन्धों का एसपी बी सतीश बालन व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया । फैक्ट्री एरिया व आसपास के इलाका में चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखने के लिये पर्याप्त संख्या में महिला एवम पुरुष पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया ।
फैक्ट्री एरिया व आसपास के इलाका की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के मद्देनजर किए गए सुरक्षा प्रबंधों के तहत अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर विशेष सुरक्षा नाके लगाए गए हैं । विशेष सुरक्षा नाकों पर स्थानीय पुलिस के जवानों को आवश्यक साजो सामान सहित तैनात किया गया है । फैक्ट्री एरिया में अलग अलग स्थानों पर वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है । सुरक्षा के मध्येनजर समारोह स्थल पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मैटल डिटैक्टर से जांच व तलाशी के उपरांत ही प्रवेश करने दिया जाएगा । चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगाह रखने के लिए सादे कपड़ों में भी अनेक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है ।
माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के आगमन के मध्येनजर किये सुरक्षा के प्रबन्धों का सोमवार को झज्जर के पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन द्वारा जायजा लिया गया । एसपी बी सतीश बालन द्वारा समारोह स्थल सहित आसपास के इलाका मे चिन्हित स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश किये गए ।
इस अवसर पर एसपी बी सतीश बालन के साथ एएसपी शशांक कुमार सावन , डीएसपी राजीव कुमार , डीएसपी हंसराज , डीएसपी दलजीत सिंह तथा बहादुरगढ़ के डीएसपी भगतराम सहित पैनासोनिक के अधिकारी व पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे ।