गुडग़ांव, 26 मार्च (अशोक): गुडग़ांव स्थित मारूति सुजूकी प्लांट की मारूति कामगार यूनियन के चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मारूति कामगार यूनियन का 3 वर्ष का कार्यकाल अगले माह अप्रैल में पूरा होने जा रहा है। इसी को देखकर कामगार यूनियन ने कंपनी प्रबंधन से वार्ता कर आगामी 12 अप्रैल को यूनियन के चुनाव कराने का निर्णय लिया है।
अप्रैल के प्रथम सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी। शॉप फ्लोर व अन्य कार्यालयों में कार्यरत श्रमिकों व कर्मचारियों में चुनाव को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। कौन चुनाव लड़ेगा और कौन नहीं लड़ेगा, इस पर भी संशय बना हुआ है। गौरतलब है कि कामगार यूनियन एक स्वतंत्र यूनियन है। कंपनी प्रबंधन से मान्यता प्राप्त है लेकिन किसी श्रमिक संगठन से संबंधित नहीं है। कंपनी प्रबंधन व कामगार यूनियन के मजदूर हितों को देखते हुए पारस्परिक बेहतर संबंध हैं।
कामगार यूनियन में वर्तमान महासचिव कुलदीप जांघू दो पारी खेल चुके हैं। यानी कि वे दो बार महासचिव रह चुके हैं। तीसरी बार भी जांघू महासचिव की दौड़ में बताए जाते हैं। कहा जाता है कि वे अपना पूरा पैनल इन चुनाव में उतारने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कंपनी प्रबंधन व श्रमिकों की निगाहें भी 12 अप्रैल को होने वाले कामगार यूनियन के चुनाव पर टिकी हैं।