पीएम मोदी ने उद्धव को भेजा रात्री भोज का आमंत्रण

Font Size

एन डी ए की बैठक में हो सकती है राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर चर्चा 

मुम्बई : मिडिया की ख़बरों के अनुसार शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रणनीति को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अगले सप्ताह राजग के सहयोगी दलों के लिए आयोजित रात्रिभोज में आमंत्रित किया गया है.शिवसेना के सूत्रों का कहना है कि  उद्धव ठाकरे बैठक में मौजूद रहेंगे. मोदी ने बैठक गुड़ी पड़वा के बाद बुलाई है और संभावना है कि यह 29 मार्च को होगी.

शिवसेना के एक नेता ने कहा है कि यह मोदीजी की रात्रिभोज कूटनीति है जिसमें वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी नाम पर सहमति प्राप्त करने का प्रयास करेंगे. उल्लेखनीय है की राष्ट्रपति का चुनाव इस वर्ष जुलाई में होने की उम्मीद है. इस बीच भाजपा के एक केंद्रीय नेता ने दावा किया कि राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई 2012 को पदभार संभाला था और अगले राष्ट्रपति का चुनाव 25 जुलाई से पहले निर्वाचित हो जाने चाहिए. लोकसभा, राज्यसभा और विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के सभी सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में मतदाता हैं. शिवसेना सूत्र ने कहा, ‘यद्यपि भाजपा को लोकसभा में बहुमत हासिल है और वह कई राज्यों में सत्ता में है, लेकिन वह सहयोगी दलों को शिकायत का कोई मौका नहीं देना चाहती. इसीलिए मोदीजी ने रात्रिभोज का आयोजन किया है.

You cannot copy content of this page