सीमा सुरक्षा बल के 51 साल के इतिहास में पहली महिला अधिकारी

Font Size

सीमा सुरक्षा बल के 51 साल के इतिहास में पहली महिला अधिकारी 2ग्वालियर : सीमा सुरक्षा बल के 51 साल के इतिहास में तनुश्री पारिख शुक्रवार को युद्ध क्षेत्र के लिये बल में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं. देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाला सबसे बड़ा बल है बीएसएफ.यहां के पास टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल के शिविर में आयोजित पासिंग आउट परेड का नेतृत्व भी 25 वर्षीय तनुश्री ने किया जिसका निरीक्षण गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली तनुश्री इस बल में अधिकारी वर्ग में शामिल होने वाली पहली महिला हैं. उनका चयन यूपीएससी द्वारा साल 2014 में करायी गयी अखिल भारतीय परीक्षा में हुआ था.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने खुद समारोह में उनके कंधों पर पद चिन्ह लगाये. सीमा सुरक्षा बल ने साल 2013 में महिला अधिकारियों की नियुक्ति शुरू की थी.

You cannot copy content of this page