चण्डीगढ़, 25 मार्च : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में हरियाणा इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (हाईटैक्स) के दूसरे दिन रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने अथवा मासिक मानदेय प्रदान करने के लिए शुरू की गई सक्षम पोर्टल योजना के तहत पंजीकरण करवाने वाले युवाओं ने विश्व प्रसिद्ध कंपनियों व प्रतिभागिता करने वाली कंपनियों के समक्ष।
इस मेले में भाग लेने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए हरियाणा उद्योग विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि आज से हुडा कनवेंशन हॉल में शुरू हुए रोजगार मेले के पहले दिन मारूति, स्पाइस जेट, फॉरचून, प्लैटिनम, स्टार वायर, कंधार सोल्यूशन जैसी विश्व प्रसिद्ध 15 कंपनियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सक्षम पोर्टल के तहत अब तक कुल 1898 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है, जिनमें से आज एमसीए, एमबीए, एमटैक व एमकॉम के करीब 200 विद्यार्थियों ने उक्त कंपनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष पेश होकर साक्षात्कार में भाग लिया।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने तथा उन्हें मासिक मानदेय प्रदान करने के उद्देश्य से स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर सक्षम पोर्टल शुरू की है, जिसमें कोई भी युवा अपना नि:शुल्क पंजीकरण करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला 27 मार्च को भी जारी रहेगा, जिसमें बी टैक, आईटीआई, पोलीटैक्नीक सहित सभी वर्गों के विद्यार्थी भाग लेकर साक्षात्कार दे सकेंगे। इस संबंध में फरीदाबाद के सैक्टर-12 स्थित हुडा कनवेंशन हॉल के प्रांगण में पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री एवं एचएसआईआईडीसी के संयुक्त तत्वाधान में 24 से 28 मार्च, 2017 तक चलने वाले हरियाणा इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (हाईटैक्स) के दूसरे दिन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।