प्रशासन नहीं दे रहा है आरटीआई के तहत जानकारियां
गुडग़ांव, 25 मार्च, (अशोक): जिले के जहाजगढ़ क्षेत्र स्थित ओल्ड एज होम में निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता जोन विलियम्स ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि नगर निगम के अधिकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना भी समय पर उपलब्ध नहीं कराते। विलियम्स का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र की सडक़ों, पानी, बिजली, सीवर, प्ले ग्राउंड व अन्य आधारभूत सुविधाओं की जानकारी नगर निगम प्रशासन से गत वर्ष एक नवंबर, इस वर्ष 30 जनवरी, एक मार्च, 8 मार्च को सूचना के अधिकार के तहत जानकारियां मांगी थी, लेकिन उन्हें आज तक भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
उनका कहना है कि उक्त जानकारियों को लेकर प्रशासन को कई रिमाईंडर भी भेजे जा चुके हैं, लेकिन अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे क्षेत्र में सीवर, बिजली, पेयजल आदि की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। क्षेत्र में सीवर का गंदा पानी गलियों में भरा पड़ा है, जिससे कई संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी व्याप्त हो गया है। उनका कहना है कि नगर निगम क्षेत्रवासियों से लाखों में हाऊस टैक्स आदि वसूलती है लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं किया जा रहा है।
उनका आरोप है कि नगर निगम कार्यालय में जानकारियों के बारे में पता लगाने के लिए जाते हैं तो अधिकारी व कर्मचारी भी अच्छा सलूक नहीं करते। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने जनता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के आदेश दिए हुए हैं, ताकि प्रशासन में पारदर्शिता बनी रहे। उनका कहना है कि शायद सरकार के आदेश नगर निगम में लागू नहीं होते। तभी तो क्षेत्रवासियों व वरिष्ठ नागरिकों को तरह-तरह से परेशान किया जाता है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि नगर निगम प्रशासन को आदेश दिए जाएं कि वे प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निपटारा करें और आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं।