Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: लडकियां को बांझ और लडकों को नपुंसक बनाने के वायरल हुऐ फर्जी वीडिओ और मैसेज के बाद मेवात पुलिस विभाग ने फेसबुक और वटसऐप पर भडकाउ मैसेज डालने वालों पर कडी नजर रखने लगा है। हाल ही केले में इंजेक्शन द्वारा लोगों में ऐडस के जिवाणू भेजने के मैसेज पर मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह ने कडा संज्ञान लिया है।
फेक मैसेज भेजने वाले एक युवक को मेवात के एसपी ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। वो दिगर बात है कि एसपी ने युवक द्वारा अपनी गलती कि मांफी मांगने के बाद उसको वार्निंग देकर छोड दिया है।
एसपी ने बताया कि सम्मा सिंगर ओके नाम के वटसऐप ग्रुप में 17 मार्च को एक फेक मैसेज आया जिसमें ‘‘सवाधान आजकल केले में एड्स से संक्रमित खून इंजेक्शन द्वारा मिलाया जा रहा है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक खो एस के अनुसार केला यदि अंदर से लाल हो तो न खाऐ, कृप्या जल्द से जल्द फॉरवर्ड करें’’ लिखा था। एसपी ने बताया कि मैसेज भेजने वाले का पता लगाया जो राजस्थान के गांव किशनगढ का रहने वाला है। उसका नाम अरमान है तो ग्यारवीं कक्षा में पढता है। उनका आज अपने कार्यालय बुलाया गया। उसके साथ उसके परिजन भी साथ थे। एसपी का कहना है कि वह मैसेज उसने कहीं से कोपी पेस्ट किया है और उसे ग्रुप में डाला है। फिलहाल उसको चेतावानी देकर छोड दिया गया है। एसपी का कहना है कि लोगों को भडकाने के गलत संदेश देने वालों पर रोक लगाने तथा ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिये मेवात पुलिस कडी नजर रख री है। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत से बखशा नहीं जाऐगी।