शीतल बागड़ी द्वारा आयोजित हेल्थ चेकअप कैम्प में तीन सौ लोग पहुंचे

Font Size

वार्ड 10 लक्ष्मण विहार में वरिष्ठ भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी ने किया उदघाटन 

पारस हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने की रोगियों की जाँच 

शिविर में स्त्री रोग, जनरल फिजीसियन, हड्डी रोग एवं हृदय रोग विशेषज्ञ थे उपलब्ध 

शीतल बागड़ी द्वारा आयोजित हेल्थ चेकअप कैम्प में तीन सौ लोग पहुंचे 2गुरुग्राम : नगर निगम गुरुग्राम वार्ड नं.10 की लक्ष्मण विहार कालोनी में समाज सेविका शीतल बागड़ी की ओर से शनिवार को फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में पारस हॉस्पिटल एवं चौ. चेतराम चेरिटेबल ट्रस्ट के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने वार्ड की लक्ष्मण विहार, भीमगढ़ खेड़ी एवं अशोक विहार कालोनी के तीन सौ से अधिक महिलाओं एवं पुरूषों का हेल्थ चेक अप किया। कैम्प का उद्घाटन वार्ड के निवर्तमान पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम, समाज सेविका शीतल बागड़ी एवं इलाके के बुजुर्गो ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजीसियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं हृदय रोग विशेषज्ञों ने रोगियों की नि:शुल्क जांच की एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लडप्रेशर एवं ईसीजी जांच की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई।
वार्ड 10 के निवर्तमान पार्षद मंगत राम बागड़ी के लक्ष्मण विहार स्थित कार्यालय में आयोजित नि:शुल्क हेल्थ चेक अप कैम्प के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही हमारा जीवन सुखमय रहेगा। उन्होंने लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को प्रेरित किया और आश्वस्त किया कि शीतल बागड़ी के प्रयास से वार्ड में नि:शुल्क कैम्प का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा।

शीतल बागड़ी द्वारा आयोजित हेल्थ चेकअप कैम्प में तीन सौ लोग पहुंचे 3
श्री बागड़ी ने कहा कि देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्दीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नडडा द्वारा अभी दो दिन पूर्व ही राष्ट्रीय हेल्थ पालिसी की घोषणा की गई है। इससे अब देश के हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधा का अधिकार मिल गया है। अब प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी अब सरकार की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देश में आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने लिए इस बार के हरियाणा बजट में काफी वृद्धि की गई है।
इससे पूर्व समाज सेविका शीतल बागड़ी ने कैम्प में आए पारस हॉस्पिटल के डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तथा वार्ड की सभी कालोनियों से आए सैकड़ों लोगों का स्वागत किया। उन्होंने याद दिलाया कि उनकी ओर से आयोजित यह दूसरा मेगा नि:शुल्क हेल्थ चेक अप कैम्प है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।
शिविर में पारस हॉस्पिटल के डाक्टरों द्वारा कोरोनरी आर्टरी, उच्च रक्तचाप, शरीर में रक्त की कमी, हड्डी में विभिन्न प्रकार की विसंगतियों एवं स्त्री रोग संबंधी बीमारियों की जांच की गई। इसमें डाक्टर सुरजीत जनरल फिजीसियन, डाक्टर अमित हृदय रोग विशेषज्ञ एवं डाक्टर पूजा स्त्री रोग विशेषज्ञ मौजूद थीं। अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी रमाकांत, विश्वेन्दर, चेतना एवं खुर्शीद ने वार्ड के लक्ष्मण विहार, भीमगढ़ खेड़ी एवं अशोक विहार के तीन सौ से अधिक रोगियो की विभिन्न जांच करने की जिम्मेदारी निभाई।
इस फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प के उदघाटन समारोह में वार्ड के समाज सेवी कर्नल वेद प्रकाश, मूलचंद शर्मा, ललित बागड़ी, दिनेश सहरावत, सुदेश बसवाल, विनोद जांगडा, अजीत साहू, मदनपाल शर्मा, भगत सिंह, खेमचंद, दिनेश सोनी, अनिल कुमार गुप्ता, किसन, पूरण चंद, सतबीर जांगडा, किशन लाल ठेकेदार, जगदीश रावत , विरेन्द्र कुमार, शीला देवी, कृष्णा देवी, दर्शना देवी, राम सनेही, अगस्त कुमार वशिष्ठ, हरि सिंह ठेकेदार, राम सहाय, छित्तर ठेकेदार, राकेश वैरवा, अनीता देवी, सौरभ शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा , लाला राम, बी डी शर्मा, बी एल शर्मा, रामअवतार रगेड़ा, कैलाश कुमार, सहित वार्ड 10 के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्ता व निवासी भी मौजूद थे.

You cannot copy content of this page