जानिये एक नोट छापने में कितना खर्च ?

Font Size

नई दिल्ली: आम जनता को इस बात का नदाजा नहीं कि  500 और 2000 रुपए के नए नोट की छपाई में कितना खर्च होता है ? केंद्र सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी . संसद में  बताया गया कि 500 रुपये के नए नोटों की छपाई पर 2.87 रुपये से 3.09 रुपये के बीच और 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पर 3.54 रुपये से 3.77 रुपये के बीच लागत आई.

 

सरकार ने बुधवार को सदन में यह जानकारी दी. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में कहा कि 500 रुपये के हर नए नोट की छपाई पर 2.87 रुपये से 3.09 रुपये के बीच और 2,000 रुपये के हर नए नोट की छपाई पर 3.54 रुपये से 3.77 रुपये के बीच लागत आई. मेघवाल ने  यह भी कहा कि चूंकि अभी 5,00 और 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए नए नोटों की छपाई पर आई कुल लागत अभी बताना संभव नहीं है.

 

मेघवाल ने बताया कि 24 फरवरी तक देश में कुल प्रचलन मुद्रा 11.641 लाख करोड़ रुपये थी. 10 दिसंबर, 2016 तक भारतीय रिजर्व बैंक में कुल 12.44 लाख करोड़ रुपये राशि के पुराने नोट जमा हुए थे.

 

वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि आयकर विभाग ने 1,100 से अधिक तलाशी और जांच अभियान चलाए तथा ऊंची नकद जमा के संदर्भ में संदिग्ध लेनदेन की पुष्टि के लिए 5,100 से अधिक नोटिस जारी किए हैं.

इन अभियानों के तहत 10 जनवरी, 2017 तक 610 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का कीमती सामान बरामद किया गया, जिसमें 513 करोड़ रुपये की नगदी और 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का खुलासा हुआ.

You cannot copy content of this page