Font Size
ब्यूटीशियन से रिलेटेड टिप्स भी सीखे
गुरुग्राम : राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में एन एस एस शिविर के तीसरे दिन प्रातः कालीन सत्र में हर्टफुलनेस सेंटर के ट्रेनर्स द्वारा मेंडिटेशन कराया गया । इसका संचालन राकेश बांधू ,यश और दिव्या ने किया ।
उन्होंने छात्राओं की मेडिटेशन से रिलेटेड जिज्ञासाओं को शांत किया। इसके उपरांत सेवा भारती की रितु गोयल के नेतृत्व में रूप सज्जा की शिक्षिका ट्विंकल ठाकुर द्वारा छात्राओं को ब्यूटीशियन से रिलेटेड टिप्स दिए गए । उन्हें घर की रसोई की सामग्री से सौंदर्य निखारने के बारे में भी बताया गया। तीसरे सत्र में डॉक्टर टी सी राव द्वारा कैरियर काउंसलिंग की गई । इस अवसर पर एन एस एस की तीनों प्रोग्राम अफसर ईदु राठी , डॉ अंजना आनंद, सारिका जैन भी मौजूद थीं ।