Font Size
नहीं हो रही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई
यूनुस अलवी
मेवात: खंड के हथनगांव में एक मुस्लिम दबित कि बेटी के साथ खुलेआम छेड-छाड करने के दबंग आरोपी कि मदद के लिये एक विधायक के आगे आने से पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से कतरा रही है। पुन्हाना के डीएसपी, थाना प्रभारी दर्जन बार पीडित लडकी और उसके परिजनों को अपने कार्यालय में बुलकर तो पूछ-ताछ की चुके हैं लेकिन आरोपी को एक दिन भी हिरासत में लेकर कार्रवाई नहीं कि गई। छेड-छाड का आरोपी बेधडक डीएसपी के कार्यालय में जाता है और अधिकारियों सामने हुई घटना कि हंसकर बताता है लेकिन उसको गिरफ्तार करने कि बजाये पुलिस अगली बार जांच के लिये आना कहकर छोड देती है।
पीडित लोग आरोपी कि गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी, डीएसपी, एसपी, आईजी और महिला आयोग तक से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन विधायक का इतना दवाब है कि पुलिस असहाय नजर आ रही है।
पीडित परिवार का आरोप है कि पुन्हाना पुलिस उनको बार-बार कभी थाना तो कभी डीएसपी कार्यालय बुलाकर प्रताडित कर रही है। उनका कहना है कि पुन्हाना के डीएसपी और उनके सामने खुद आरोपी ने हंसकर कबूल किया था कि उसने लडकी के साथ ऐसी अश£ील हरकत की थी। जब आरोपी ये सब बता रहा था तो डीएसपी और अन्य अधिकारी हंस रहे थे। पीडित का आरोप है कि पुलिस एक विधायक के दवाब में कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होने कहा कि आरोपी दबंग और पैसे वाले हैं जबकी वे मुस्लिम दलित समाज से ताल्लुक रखते है।
14 साल कि नाबालिग पीडित लडकी वे गरीब आदमी है पिता्र चाचा और ताऊ वगैराह मुम्बई रहते हैं। घर का खर्च चलाने के लिये भैंस का दूध गांव के दुधिया को बैचतेहै। लडकी ने बताया कि दूधिया सैकुल ने गत 31 जनवरी को पहले उससे अश£ील हरकत कि और गलत काम करने के लिये पैसे का लाचल दिया लेकिन उसने इतना सुनकर उसको गाली गलौंच कर दी लेकिन आरोपी ने उसे घर पर अकेली देख कर उसके साथ जबरजस्ती बलात्कार करने का प्रयास किया। जब उसने शौर मचाया तो आरोपी फरार हो गया।
क्या कहते हैं डीएसपी ?
पुन्हाना के उीएसपी विनोद कुमार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ छेड-छाड का मामला दर्ज किया हुआ है। सच्चाई जानने के लिये वह दोनों पक्षों को एक बार और जांच के लिये बुलाऐगें।