अब माह की 5 तारीख को आशा वर्कर को जमा कारने होंगे अप्रेजल फार्म

Font Size

स्वस्थ्य विभाग के सख्त आदेश  

कोताही बरतने पर नहीं मिलेगा मेहनताना

 
गुरुग्राम। गुरुग्राम के उपायुक्त हरदीप सिंह ने  आज कहा कि आशा वर्कर अपना अप्रेजल फार्म हर महीने की 5 तारीख तक भरकर स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को देगी तो उन्हें समय पर मेहनताना दिया जाएगा, ऐसे आदेश स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
 
उपायुक्त हरदीप सिंह आज वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजन गुप्ता को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला में करवाए गए कार्यों की जानकारी दे रहे थे। श्री गुप्ता ने आज चण्डीगढ़ से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलो के उपायुक्तों के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। 
 
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुग्राम जिला में टीकाकरण में बढोतरी करके दिए गए लक्ष्य का 108 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि आशा वर्करों के सहयोग से महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण में वृद्धि हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुग्राम जिला में हाल ही में आशा वर्करों की भर्ती की गई है जिन्हें मिलाकर अब आशा वर्करों की संख्या 818 हो गई है। अब इन सभी आशा वर्करों को महिलाओं व बच्चों के नियमित टीकाकरण  तथा परिवार नियोजन के उपायों के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है। इन वर्करों को यह भी बताया जा रहा है कि वे ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को प्रसव अस्पताल में करवाने के लिए प्रेरित करें और उन्हें समझाएं कि प्रसव के बाद महिला और नवजात शिशु को कब-कब टीकाकरण करवाना है। आशा वर्करों के प्रशिक्षण का कार्य गुरुग्राम के सैक्टर-10 सामान्य अस्पताल तथा सोहना व पटौदी के सामान्य अस्पतालों में चल रहा है। उपायुक्त ने यह भी बताया कि शहरी क्षेत्र में 135 एएनएम को भी सामान्य टीकाकरण तथा प्रजनन पथ संक्रमण व यौन प्रेषित संक्रमण (एसटीआई) आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे इन बिमारियों से बचने के लिए महिलाओं को प्रेरित कर सके। 
 
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वरिष्ठ चिकित्सकों को ईलाज के नए तरीकों जैसे रोटा वायरस इंजैक्शन, पोलियों की रोकथाम के लिए आईपीवी इंजैक्शन आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में पोलियों का अगला राउंड 2 अपै्रल से शुरू होगा जिसके लिए तैयारियां की जा रही है। 
 
इस समीक्षा के दौरान उपायुक्त के साथ उप सिविल सर्जन डा. नीलम थापर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, फरूखनगर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. डी के सैणी, भौंडसी से डा. आभा तथा घंघौला से डा. सुमित लांबा भी उपस्थित थे। 
 
 
इस खबर के प्रायोजक : 
 
 
अब माह की 5 तारीख को आशा वर्कर को जमा कारने होंगे अप्रेजल फार्म 2

You cannot copy content of this page