Font Size
सीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र व 50 हजार रूपए का चैक
गुरुग्राम। बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए गुुरुग्राम को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया है। गुरुग्राम जिला बच्चों के पोषण के मामलें में प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में गुरुग्राम जिला को प्रशस्ति पत्र व 50 हजार रूपए का चैक देकर सम्मानित किया है। गुरुग्राम के उपायुक्त हरदीप सिंह की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनिता शर्मा ने मुख्यमंत्री से प्राप्त किया, जो उन्होंने आज उपायुक्त को उनके कार्यालय में भेेंट कर दिया।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषित बच्चों को आंगनाड़ी केंद्रो के माध्यम से पोषक आहार दिया जाता है जिससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हो, इसके लिए गुरुग्राम जिला को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।