ख्वाजलिका कलां गांव के शौकत अली बने कांग्रेस राजीव गांधी सर्कल मेवात जिला अध्यक्ष 

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात: 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के खाली पढे पदों की भरने की प्रक्रिया सुरु हो गई है राजीव गांधी सर्कल जिला अध्यक्ष पद के लिए सौकत ख्वाजलिका की युवाओं में अच्छी खासी पैठ को देखते हुए  कांग्रेस पार्टी ने तवज्जो दिया है.  कई लोगो की दावेदारी थी . जिला अध्यक्ष पद के लिए लेकिन सौकत ख्वाजलिका सोसल गतविधियों वे मेवात के सामाजिक मुद्दों में अपने आप को हमेशा आगे रखते है . इस लिए उन्हें जिला अध्यक्ष के लिए चुन लिया गया है .
 
कांग्रेस युवा  नेता शाहिद पतरिया ने बताया कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता वे पद अधिकारी मेवात हितैसी सोच रखता है क्यों ना सौकत जैसे युवा को तवज्जो दिया जाय जो पहले से ही मेवात हक्को के लिए अपनी आवाज को बुलंद करता रहा है राजीव गांधी सर्कल के भारत अध्यक्ष ऑस्कर फर्नाडिस जी , हरियाणा उपाध्यक्ष आफताब अहमद वे हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष विकास वर्मा जी का धन्यवाद करते हुए पतरिया ने बताया कि आने वाली 9 मार्च को हरियाणा उपाध्यक्ष चौधरी आफताब अहमद वे राजीव गांधी सर्कल के प्रदेश अध्यक्ष विकास वर्मा सौकत के पुस्तनी गांव ख्वाजलिका पहुँच रहे है मुबारकबाद वे जुमेदारी देने .
 
 
सौकत ख्वाजलिका कहना है कांग्रेस आम गरीब आदमी की पार्टी है जिसमे सबको सम्मान रूप से सम्मान मिलता है में एक साधारण परिवार से तालुकात रखता हूं अगर सबका साथ सबका विकास वाली पार्टी नही होती तो मुझ जैसे साधारण परिवार के बच्चे को जिला लेवल की जुमेदारी नही दी जाती राजनिति में आना का मकसद मेरा सिर्फ इतना है में अपने इलाका की सेवा कर सकू .
 
हरियाणा कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा वे चौधरी आफ़ताब अहमद के द्वारा मेवात में कराये गय विकास कार्यो ने मुझे कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने वे जिला अध्यक्ष पद पर पार्टी के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया है . हम और हमारे साथी मेवात में सभी कांग्रेस की सभी सीटे जितने के लिए सब कुछ झोंक देंगे कियो की आज जितने भी हरियाणा कांग्रेस की जुमेदारी लिए है वो मेवात के लिए बेहतरीन नीयत रखते है. उस का जिता जागता उधाहरण है पिछली सरकार में मेवात के लिए कराय गए समान रूप से विकास कार्य ।।
ख्वाजलिका कलां गांव के शौकत अली बने कांग्रेस राजीव गांधी सर्कल मेवात जिला अध्यक्ष  2

You cannot copy content of this page