इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक में किया विचार
15 मार्च से 23 मार्च के बीच कर सकते हैं दिल्ली कूच
युवा सांसद दुष्यंत ने किया युवाओं से आन्दोलन में शामिल होने का आह्वान
गुरुग्राम : इंडियन नैशनल लोकदल के क्षेत्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार को गुरूग्राम के पार्टी कार्यालय में विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में आयोजित की गई. बैठक में एस वाई एल के मुद्दे पर दिल्ली मार्च व संसद का घेराव करने का मामला छाया रहा. इस मामले पर पार्टी की आगामी रणनीति पर विचार किया गया. इसमें गुड़गांव जिले के अतिरिक्त, फरीदाबाद, पलवल, मेवात (नूंह), रिवाड़ी, महेन्द्रगढ़, भिवानी, रोहतक, झज्जर एवं सोनीपत के सभी प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
इस बैठक का मुख्य मुद्दा एस.वाई.एल नहर के लिए पार्टी की ओर से चलाए जा रहे जलयुद्ध अभियान रजा. इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. अभय सिंह चौटाला ने गत 23 फरवरी को पंजाब बार्डर तक किए गए जोरदार प्रदर्शन एवं इनैलो के प्रमुख नेताओं द्वारा दी गई गिरफ्तारी पर पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया.
उन्होंने एस.वाई.एल नहर के मुद्दे को लेकर पार्लियामेंट का घेराव करने के लिए जंतर-मंतर पर पहुंचने का प्रस्ताव रखा. इसकी क्या रूप रेखा हो इस पर विचार विमर्श किया. बैठक में अधिकतर कार्यकर्ताओं ने दिल्ली कूच एवं पार्लियामेंट का घेराव करने की तिथि 15 मार्च से 23 मार्च के बीच रखने का सुझाव दिया. इनेलो नेता ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर इस पर निर्णय लिए जाने की बात कही.
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि एस.वाई.एल. नहर का पानी न केवल हरियाणा की जीवन रेखा है वल्कि हरियाणा की इज्जत का सवाल बन गया है. इसे जनता के सहयोग एवं संघर्ष से हम अवश्य हासिल करेंगे. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को गांव एवं वार्ड स्तर पर जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया.
इस अवसर पर पार्टी के युवा सांसद दुश्यंत चौटाला ने इस आंदोलन में शामिल होने के लिए युवाओं का आहवान किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के हितों की रक्षा करने के लिए हमें एकजुट होना होगा. बैठक में प्रत्येक जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं ने भी अपने- विचार रखे.
बैठक का मंच संचालन करते हुए हरियाणा विधानसभा के पूर्व डिप्टी-स्पीकर गोपीचंद गहलोत ने सभी पदाधिकाररियों का गुड़गांव पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही एस.वाई.एल नहर के मुद्दे पर पदाधिकारियों द्वारा दी गई गिरफ्तारी के लिए धन्यवाद दिया.