अब निजी स्कूलों में सोलर सिस्टम लगाना अनिवार्य

Font Size

चंडीगढ़ : हरियाणा के सभी निजी स्कूलों को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने स्कूलों में सोलर सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया है। ये सोलर पावर प्लांट निजी स्कूलों द्वारा लगाने पर 20 हजार रूपये प्रति किलोवाट विशेष अनुदान दिया भी जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार जो स्कूल प्रंबधन अपने यहां सोलर पावर प्लांट नहीं लगवाएंगे उनके बिजली कनैक्शन निगम द्वारा नियमानुसार काट दिये जाएगें।

 

उन्होंने बताया कि दी जा रही विशेष अनुदान राशि सीमित है और यह अनुदान राशि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सोलर पावर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं/संस्थाओं को दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में जून-जुलाई में ग्रीष्मकालीन अवकाश होता है और इस दौरान स्कूलों में सोलर पावर प्लांट से जो बिजली उत्पन्न होगी वह ग्रिड में जमा हो जाएगी तथा इसका रिकार्ड नेट-मिटरींग के माध्यम से रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सोलर पावर प्लांट से बनने वाली बिजली से अधिक इस्तेमाल की जाएगी केवल उसी का बिल ही स्कूल संचालकों को भरना पडेगा।

 

उन्होंने बताया कि लक्ष्य सीमित होने के कारण, आवेदन ऑनलाइन करने की तिथि कभी भी बन्द हो सकती है। इसलिए इस सुनहरे अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाए।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंधित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के परियोजना अधिकारी या सहायक परियोजना अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

You cannot copy content of this page