गुरू रविदास का पूरा जीवन अभावग्रस्त लोगों की सेवा में बीता

Font Size
गुरूग्राम: गुडग़ांव नगर निगम वार्ड नं0 29 के अन्तर्गत आने वाले ऐतिहासि· गांव ·न्हैई में स्थित शनि देव मंदिर में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का 638वां जन्मोत्सव बड़ी हर्षोल्लास से सुचित चौरसिया की अध्यक्षता में मनाया गया। संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा नवनिर्माण सेना के प्रदेश प्रवक्ता योगेश शर्मा ने उपस्थित होकर  संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्री विशाल भारद्वाज ने वहां उपस्थित लोगों को संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई दी। उन्होने कहा की आज के समय में समाज में फैली हुईक्रुतियों  को दूर करने के लिए संत शिरोमणि गुरू रविदास जी द्वारा दिखाए मार्ग का अनुसरण करने की जरूरत है। उन्होनेे कहा की भारत वर्ष ही एक ऐसा राष्ट्र है जहां भगवान ने स्वयं भी धरती पर अवतार लेकर  लोगों को नेक मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और साथ ही संत शिरोमणि गुरू रविदास जी जैसे संतो के रूप में आकर समाज कल्याण के लिए प्रेरणा के लिए काम किया। महावीर कन्हाई ने कहा की संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने अपनी पंक्ति में कहा है की 
’’ऐसा चाहूँ राज में जहाँ मिले सभि को अन्न 
 छोट बड़ सम-सम बसे रविदास रहे प्रश्न’’
 
उन्होने कहा  की संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने समस्त समाज के लिए प्रेरणा देने का काम किया है। आज समाज में भाई चारे व प्रेम भाव को बढावा देने के लिए ऐसे महान संतो के उपदेशों के अनुसरण की स त आवश्यकता है। 
 
स अवसर पर गोपाल दास, सूचित चौरासिया, अमित पौददार, कालू भाई, संजय पौददार, सुशील, विजय, विमल कुमार,कंचन, तेजपाल आदि भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page