Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना: फिरोजपुर झिरका विधान सभा में मामलू वोटों से हारे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव मामन खान इंजीनियर के सम्मान में आगामी 11 फरवरी को मंहू, जलालपुर व खानपुर गांव में होने जा रहे सम्मान समारोह को कामयाब बनाने के लिये एक बेठक आयोजित की।
युवा आरिफ गोलवाल, शमीम, आमिर खान, तौफीक और आम मोहम्मद ने बताया कि मामन खान इंजिनियर के सम्मान समारोह को लेकर तीनों गावों में भारी उत्साह है। मामन खां पहले नेता है,जिन्होंने मेवात में निर्दलिय चुनाव लड़ते हुए लगभग चालीस हजार वोट लिए हैं। यह सब उनकी मिलनसारी, ईमानदारी,गरीब और युवाओं के हकों लड़ाई सबसे आगे रहते हैं। विधायक ना होने के बावजूद भी उसने पिछली सरकार में सेंकड़ो युवाओं को गुड़गाव, देहली कि बड़ी कम्पनियों और सरकार में नोकरी दिलाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने और लोगों को समारोह में आमंत्रित के लिये इस बेठक का आयोजन किया गया है।