राजभाषा सम्मेलन समारोह 2016-17 का आयोजन किया गया

Font Size
गुडग़ांव, 8 फरवरी। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (का.), गुडग़ांव (नराकास)के तत्वावधान में आज राजभाषा सम्मेलन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह 2016-17 का आयोजन किया गया। जिसमें राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉ.बिपिन बिहारी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
 
राजभाषा सम्मेलन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह, 2016-17 का आयोजन संयुक्त रूप से छ: कंपनियों नामत: वाप्कोस लिमिटेड, पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड,  राइट्स लिमिटेड,  बीएसएनएल, इण्डियन आयल, हिन्दुस्तान पैट्रोलियम  द्वारा हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) सैक्टर-18 में किया गया था ।  समारोह का आरम्भ मुख्य अतिथि  डा. बिपिन बिहारी द्वारा दीप प्रज्ज वलित करके किया। इस अवसर पर केन्द्री य विद्यालय-1, सेक्टर-14 की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । 
 
कार्यक्रम में डा. बिपिन बिहारी ने नराकास, गुडग़ांव की वार्षिक पत्रिका ‘राजभाषा अनुराग’ का विमोचन किया। समारोह में हिन्दी भाषा क्षेत्र में अच्छा कार्य करने तथा गृह पत्रिका, नराकास, गुडग़ांव के तत्वाधान में सराहनीय कार्य करने वाले कार्यालयों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। नराकास के विभिन्न कार्यालयों द्वारा गत वर्ष हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के उद्द्ेश्य से प्रतियोगिताएं व कार्यशाला आयोजित करवाई गई थी जिसमें विजेता कार्यालयों के प्रतिनिधियों तथा अन्य विजेता प्रतिभागियों को डा. विपिन बिहारी ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
 
इस अवसर पर डॉ. बिपिन बिहारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हिन्दी  के प्रचार प्रसार के लिए मूल रूप से हिन्दीं में कार्य करना चाहिए न कि अनुवाद के सहारे रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमें स्वत: ही हिन्दी के प्रति समर्पित होकर कार्य करना चाहिए । सभी नराकासों को सक्रिय रूप से कार्य करते हुए राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देना चाहिए । उन्हों ने शील्ड/प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले कार्यालयों/विजेताओं को बधाई दी। अंत में मुख्यन अतिथि तथा उपस्थित सभी अतिथियों का धन्ययवाद किया गया ।  

You cannot copy content of this page