वाहन चालकों के 1485 पद स्वीकृत
चंडीगढ़ : हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज कहा कि राज्य सरकार ने परिवहन विभाग में भारी वाहन चालकों के 1485 पद स्वीकृत किए हैं और इन अनुबंध कर्मचारियों को 15 हजार रुपये प्रति मास अदा किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, आउटसोर्सिंग नीति भाग-2 के तहत पहले से कार्यरत 413 चालकों को 13,500 रुपये के डीसी रेट की बजाए अब 15 हजार रुपये प्रति मास का बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से चालकों को 2.30 करोड़ रुपये वार्षिक का अतिरिक्त लाभ होगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी कॉलेजों में नियुक्त एक्सटेंशन लेक्चरार्स के मेहनताने को भी 18,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये मासिक किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के कल्याणार्थ अनेक कदम उठाए हैं। अपने कर्मचारियों के लिए सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य है। केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत पेंशनभोगियों को भी संशोधित पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अनुबंध कर्मचारियों को भी सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के लाभ देने का निर्णय लिया गया है।