हुंडई ने की ग्रैंड आई 10 फेसलिफ्ट लांच

Font Size
लंबे अंतराल के बाद ह्युंडई ने ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्‍च किया। कंपनी ने ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट की कीमत 4.58 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम-दिल्‍ली) की शुरुआती कीमत रखी है। जबकि कंपनी के इसके डीजल वैरिएंट की कीमत 5.68 लाख (एक्‍स शोरूम-दिल्‍ली) कीहुंडई ने की ग्रैंड आई 10 फेसलिफ्ट लांच 2 शुरुआती कीमत रखी गयी है। 
 
इस कार को 2016 के पेरिस मोटर शो में भी पेश किया गया था। कार में बोल्ड हेक्सागोनल ग्रिल, इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल, 14-इंच एलॉय व्हील, स्पोर्टी रियर बंपर और टेलगेट लगाया गया है। हालांकि कार के डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
 
कार के टॉप-एंड वेरिएंट में नई अपहोल्सट्री, लाइन एल्यूमिनेशन, अपडेटेड एमआईडी यूनिट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इत्यादि जैसे अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. कार में ड्राइवर साइड एयरबैग और एबीएस को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर शामिल किया गया है.
 
ह्युंडई ने ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.1-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया है. कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है. वहीं, इसके पेट्रोल वर्जन के साथ 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है.हुंडई ने की ग्रैंड आई 10 फेसलिफ्ट लांच 3
 
नई ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट में एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे. आई10 फेसलिफ्ट का मुकाबला निसान माइक्रा एक्‍टिव, मारूति सुजुकी स्विफ्ट, टाटा टियागो, फोर्ड फीगो और मारूति की इग्निस से होगा.

You cannot copy content of this page