युवा उद्यमी 31 दिसंबर तक कर सकते हैं पुरस्कार के लिए आवेदन
गुरुग्राम, 17 दिसंबर। हरियाणा सरकार के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने सफल युवा उद्यमियों को पुरस्कार देने के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के लिए अधिक जानकारी itiharyana.gov.in वेबसाईट से प्राप्त की सकती है। सफल युवा उद्यमी को जिलास्तर व प्रदेश स्तर पर 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारेाह में पुरस्कृत किया जाएगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्राचार्य जयदीप सिंह कादयान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी या प्राइवेट किसी भी आईटीआई से पास आऊट हुए युवाओं में स्वरोजगार की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सफल उद्यमियों को पुरस्कृत करने की योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत अपना सफल उद्यम स्थापित करने वाले युवा को दस हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार 7500 रूपए व तृतीय विजेता को पांच हजार रूपए की नगद राशि एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के पुरस्कृत युवा उद्यमियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन विजेताओं को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर प्रथम विजेता को 50 हजार रूपए, द्वितीय को 40 हजार रूपए व तृतीय विजेता को 30 हजार रूपए का पुरस्कार प्राप्त होगा।
प्राचार्य जयदीप सिंह कादयान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत गुरुग्राम जिला के सफल युवा उद्यमी राजकीय आईटीआई संस्थान में 31 दिसंबर से पहले अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की वेबसाईट itiharyna.gov.in पर योजना की सभी नियम, शर्तें, आवेदन पत्र आदि के बारे में विस्तार से विवरण दिया गया है।