Font Size
गुरुग्राम: हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह कल शनिवार 4 फरवरी को जिला गुरुग्राम व नूंह के गांव बाघनकी, हसनपुर और दिधारा में सडक़ों को चौड़ीकरण तथा सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मेवात मॉडल स्कूल तावड़ू में पर्यावरण व जल सरंक्षण कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। दोपहर बाद लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह गांव जोहलाका और खत्रिका में नवनिर्मित सडक़ों का उद्घाटन करेंगे व जनसमस्याएं सुनेंगे। अपने दौरे के अंत में गांव नया गांव में राव नरबीर सिंह गुरुग्राम-अलवर रोड़ से गांव तक की सडक़ की आधारशिला रखेंगे। लोक निर्माण मंत्री का दौरा कार्यक्रम प्रात: 10 बजे गांव बाघनकी से शुरू होगा।