सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे लोक निर्माण मंत्री

Font Size

लोक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य पर किए जाएंगे करोड़ों रूपए खर्च

यूनुस अलवी
मेवात: प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह मेवात जिले के तावडू ख्ंाड़ की विभिन्न सड़कों के उन्नयन और पुनर्निर्माण कार्य की शनिवार को आधारशिला रखेगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य पर करोड़ों रूपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी नूंह जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा ने दी।
 
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश सरकार द्वारा खराब सडक़ों के उन्नयन एवं पुर्ननिर्माण की योजना तैयार की गई। इस कार्य को मानसून से पहले पूरा करने की योजना है। उन्होंने बताया की हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा तावडू खंड़ की गांव  जौरासी, सेवका, गुढा, सबरस, हसनपुर बिस्सर अकबरपुर वाया कोटा खंडेवला, खराब सड़को के उन्नयन और पुर्ननिर्माण कार्य की आधार शिला रखेंगे। गांव हसनपुर व डिढारा से मंत्री इनके निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। इनके बनने के बाद ग्रामीणों को बेहतर यायायात सुविधा उपलब्ध होंगी। उपायुक्त ने बताया की तावडू मेवात मॉडल स्कूल में पर्यावरण एंव जल सरंक्षण गोष्ठी कार्याशाला में मंत्री बतौर मुख्यअतिथि के तौर पर भी शिकरकत करेंगे। इस मौके पर मंत्री क्षेत्र के लोगों की जन समस्या भी सुनेंगे। 

You cannot copy content of this page