एडीसी ने लवकेश कटारिया को मतदान के लिए प्रेरित करने को ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया

Font Size

-गुरूग्राम जिला में मतदाता जागरूकता के लिए चलाएंगे मुहिम

गुरूग्राम, 9 सितंबर। युवा मतदाताओं को पांच अक्तूबर के दिन विधानसभा चुनाव में वोट के अधिकार का प्रयोग करने की प्रेरणा देने के लिए प्रसिद्घ यूट्यूबर व बिग बॉस के प्रतिभागी लवकेश कटारिया को स्वीप कार्यक्रम का यूथ अंबेसडर नियुक्त किया गया है।

स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा ने आज यूट्यूबर लवकेश कटारिया को स्वीप कार्यक्रम के लिए यूथ ब्रांड अंबेसडर का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि जिला की चारों विधानसभाओं में करीब 41 हजार नौजवानों के वोट बनाए गए हैं। स्वीप अभियान के तहत जिला में कई स्थानों पर रोजाना मतदान जागरूकता की मुहिम चलाई जा रही है। इसी मुहिम को गति प्रदान करने के लिए युवाओं के चहेते लवकेश कटारिया को स्वीप का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है।

यूट्यूबर लवकेश कटारिया ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। लोकतांत्रिक परंपरा में वोट का बड़ा महत्व होता है। इसलिए वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा युवाओं के बीच जाकर उनसे पांच अक्तूबर को मतदान करने की अपील करेंगे।

You cannot copy content of this page