हरियाणा बजट को लेकर सीएम की अध्यक्षता में मंथन शुरू

Font Size

पंचकूला में आज किया गया है एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

पंचकूला :  हरियाणा के बजट 2017-18  पर मंथन को लेकर पंचकूला में आज एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. बजट की तैयारियों को लेकर आयोजित वर्कशॉप की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कर रहे हैं. 

लगभग  सुबह 11 बजे शुरू हुयी इस वर्कशॉप में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्ष 2017-18 के लिए बजट की तैयारियों के लिए विभिन्न  मुद्दे और चुनौतियों पर हो रही चर्चा की अध्यक्षता कर रहे हैं।  

यह चर्चा मुख्यत: वर्ष 2017-18 के लिए बजट तैयार करने से सम्बन्धित विभिन्न विभागों और वित्त व आयोजना विभाग से सम्बन्धित मुद्दों व चुनौतियों पर केन्द्रित है। 

इस अवसर पर वित्त , आबकारी एवं कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विकास एवं पंचायत मंत्री ओपी धनखड़, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, सहकारिता राज्यमंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री कर्ण देव काम्बोज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डा० बनवारी लाल और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह भी उपस्थित हैं।

उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में मुख्या सचिव डी एस ढेसी व सम्बन्धित विभागों के प्रशासनिक सचिव भी उपस्थित हैं

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page