Font Size
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में कुल 72 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं जिन्हें पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने हरी झंडी दी है . पार्टी ने अब तक 267 सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान क्र दिया है.
उल्लेखनीय है कि पहली सूची में 195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. अब देश की राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है जबकि हरियाणा की छह सीटों के लिए नाम का ऐलान कर दिया .