-प्रतियोगिता “मिलेट्स आहार सर्वोत्तम उपहार ” विषय पर आधारित थी
-लायन पी एन खन्ना मैमोरियल क्विज़ ट्रॉफी पर यूरो इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 45 का कब्जा
सी सी ए स्कूल, सेक्टर 4 ने ओवर ऑल ट्रॉफी अपने नाम की जबकि रॉटरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 22 रनर अप रहा
गुरुग्राम : लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 – ए , गुरुग्राम के परिसर में शनिवार 4 नवंबर को ‘SWAPNIL RANG -2023 MILLET आहार- सर्वोत्तम उपहार’ विषय पर आधारित बच्चों की प्राकृतिक क्षमता का आकलन करने व उन्हें निखारने के लिए अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कई श्रेणियों में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में गुरुग्राम के 24 प्रमुख स्कूलों के विभिन्न वर्गों के 243 छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पुरस्कार अपने स्कूल के नाम किया। यूरो इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 45 गुरुग्राम के बच्चों ने सर्वोत्तम प्रदर्शन कर लायन पी एन खन्ना मैमोरियल क्विज़ ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया जबकि सी सी ए स्कूल, सेक्टर 4 के स्टूडेंट्स ने ओवर ऑल ट्रॉफी और रॉटरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 22 गुरुग्राम के स्टूडेंट्स ने ओवर ऑल रनर अप ट्रॉफी को अपने नाम किया.
स्वागत गीत से शुरू किये गए कार्यक्रम में लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 ए की प्रधानाचार्या दीपिंदर कौर ने प्रतियोगिता में शामिल होने आये स्टूडेंट्स और सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में प्रतियोगिता के विषय और बच्चों के व्यक्तित्त्व विकास पर विस्तृत व्यख्यान दिया. उन्होंने बल देते हुए कहा कि प्रतियोगिताएँ बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता प्रदान करती हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों के अंदर छिपे ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने के लिए विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन स्वर्गीय लायन के० सी० वाधवा की स्मृति में उनका विद्यालय बच्चों को एक शानदार मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा उनके स्कूल में अलग-अलग विषयों व कंसेप्ट पर आधारित बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता विकसित करने की दिशा में ऐसे आयोजन किये जाते हैं. देश और दुनिया में हो रहे बदलाव और विकास के प्रति छात्र- छात्राओं की जागरूकता का आकलन आवश्यक है जबकि इसका सकारात्मक असर उनके अकादमिक रिजल्ट पर भी पड़ता है.
उल्लेखनीय है कि आज की प्रतियोगिता के सवाल “मिलेट आहार- सर्वोत्तम उपहार” से सम्बंधित थे. इसको लेकर सभी स्कूलों के बच्चों ने बेहतरीन तैयारी की थी. प्रतिभागियों से मिलेट आहार के प्रकार, इनको खाने से कंट्रोल होने वाली विमारियों, इसके सेवन से पाचन क्रिया पर पड़ने वाले असर और इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों से सम्बंधित सवाल पूछे गए और उन्होंने त्वरित उत्तर देकर सबको चौंका दिया. दुनिया में अन्य देशों में मिलेट्स को अपनाने के लेकर भारत सरकार के प्रयासों व संयुक्त राष्ट्र संघ की घोषणाओं पर भी सवाल शामिल किये गए थे .
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन लायन के एस ढाका ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी. उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए स्टूडेंट्स के बेहतरीन प्रदर्शन की प्रशंसा की. उनका कहना था कि भारतीय श्री अन्न (मिलेट्स) पौष्टिकता से भरपूर गेहूं और चावल से बेहतर है क्योंकि यह प्रोटीन, विटामिन और खनिजों से भरपूर होते हैं। उन्होंने माना कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में मिलेट्स के प्रति जागरूकता पैदा करने की यह शानदार कोशिश है. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले सभी बच्चे कुशाग्र बुद्धि के हैं जो दुनिया में तेज गति से होने वाले बदलाव के प्रति बच्चे सजग हैं . उन्होंने उमीद जताई कि इस आयोजन से बच्चों के व्यक्तित्व विकास में मदद मिलेगी. उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों व प्रतियोगिता के आयोजन के लिए स्कूल की अध्यापिकाओं को बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व चेयरमैन लायन डी वी तनेजा ने अपने संबोधन में बताया कि दुनिया में मिलेट की 13 वैरायटी मौजूद है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के लिए 8 अनाजों- बाजरा, रागी, कुटकी, संवा, ज्वार, कंगनी, चेना और कोदो को शामिल किया गया है. इसको लेकर वर्तमान केंद्र सरकार का अधिकतम फोकस है जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे बढ़ावा मिला रहा है. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों व बच्चों को मिलेट्स आहार अपनाने को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए इस प्रकार के विषय का चयन करना सराहनीय कदम है.
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन लायन ए सी गोयल, सरोज वाधवा (धर्मपत्नी संस्थापक चेयरमैन स्वर्गीय लायन के० सी० वाधवा), ट्रस्टी लायन एन के आनंद, ट्रेज़रार लायन तरुण वाधवा, सैक्रेटरी लायन डॉ० सुनील सिंगला, राजीव कुमार, मेनेजर लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 ए गुरुग्राम सहित कई सम्मानित सदस्य उपस्थित थे.