- अभियान के तहत सैक्टर-23ए की विभिन्न सडक़ों सहित आसपास के क्षेत्रों की हुई सफाई
गुरूग्राम, 8 सितंबर। नगर निगम गुरूग्राम व आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को सैक्टर-23ए में विशेष सफाई अभियान चलाकर मुख्य सडक़ों, फुटपाथों सहित आसपास के क्षेत्र की सफाई की। सैक्टर-23ए आरडब्ल्यूए की प्रतिनिधि श्रीमती नीरू यादव व अन्य ने निगम के स्वच्छता सैनिकों के साथ सफाई की तथा क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उनका फूलमालाएं पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया। यही नहीं, स्वच्छता सैनिकों को फल भी प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए।
इस विशेष अभियान के तहत मुख्य सडक़ों की सफाई की गई तथा नागरिकों से आह्वान किया गया कि वे इधर-उधर कचरा ना फैलाएं। इसके साथ ही घरेलू स्तर पर ही कचरे को गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक तीन श्रेणियों में विभाजित करने का आह्वान भी अभियान के दौरान किया गया। डस्टबिन का उपयोग करने तथा क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार सहित सैनीटेशन विंग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।