प्रतियोगिताओं में 86 टीमों के साथ 758 खिलाड़ी लेंगे भाग
जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: शनिवार को कस्बे के श्री बाबूनाथ स्वामी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीचन्द्र गौड़ की अध्यक्षता, जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद के मुख्य आतिथ्य, सामाजिक कार्यकर्ता विद्यासागर साहू, प्रदीप गौड़, भाजपा नेता विनोद मानवी, सामाजिक कार्यकर्ता आजाद खान, भाजपा नेता फंटूलाल, पूर्व सरपंच मदन मोहन माहौर के एफडी इंस्टिट्यूट के संचालक इमरान खान के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। समारोह का आरंभ कांग्रेस नेता श्रीचंद्र गौड़ व जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी गुरुदयाल प्रसाद गुप्ता राजकीय बालिका सीनियर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया और विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेले जाने की शपथ दिलाई गई तथा खेलों में भाग लेने खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से टी-शर्ट वितरण की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीचन्द्र गौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा चलाई गई राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को उपखंड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं में खेलों के प्रति रूचि जागृत करने, शारीरिक स्वास्थ्य को बढावा देने व आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिये इन प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना शुरू किया है।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के जुरहरा प्रभारी व्याख्याता तैय्यब हुसैन ने बताया की प्रतियोगिताओं के दौरान जुरहरा ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 86 टीमें भाग ले रहीं हैं जिसके तहत विभिन्न खेलों में कुल 758 प्रतिभागी प्रतियोगितायों में शामिल होंगे।
प्रतियोगिता के दौरान पुरुष वर्ग में कबड्डी की 40 टीमें, क्रिकेट की 17 टीमें भाग लेंगी वहीं प्रतियोगिता के दौरान महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता के लिए 5 टीमें, कबड्डी की 4 टीमें तथा रस्साकसी की 20 टीमें भाग लेंगी। खेल प्रभारी ने बताया कि 6 दिवसीय आयोजन में कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, बॉलीबॉल, फुटबॉल, महिला खो-खो, पुरूष शूटिंग बॉल, महिला रस्साकसी आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।