सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Font Size

गुरुग्राम :  जिला प्रशासन ने आज जारी एक आदेश के तहत सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट डालने पर सख्ती से प्रतिबन्ध लगा दिया है . समझा जाता है कि  नूंह जिले और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए, गुरुग्राम जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है .

उक्त एडवाइजरी के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट ने सभी से सोशल मीडिया पर ऐसी सामग्री पोस्ट करने से परहेज करने का आग्रह किया है जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है या सद्भाव को खतरा पहुंचा सकती है।

जिला प्रशासन ने जिले के लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो, फोटो या अन्य प्रकार की पोस्ट जिससे दूसरों की भावना आहत हो सकती है सोशल मीडिया पर ना डालें। लोगों से आगाह किया गया है कि आपत्तिजनक कंटेंट डालने वालों के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी प्रकार की झूठे और अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी जिला प्रशासन ने गैर कानूनी काम करने के प्रति चेताया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि अफवाह फैलाने वाले या फिर नियमों के विरुद्ध उपयोग किए जाने वाले धार्मिक या जातिगत विद्वेष पैदा करने वाले पोस्ट डालने वाले व्यक्ति या सोशल मिडिया प्लेटफार्म के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिला प्रशासन की पैनी निगाह है।

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 2

You cannot copy content of this page