टेहटा के बाढ़ पीड़ितों से मिले सांसद

Font Size

जहानाबाद: स्थानीय सांसद डॉ अरुण कुमार ने शनिवार को टेहटा तथा पीरगंज के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी व्यथा सुनी। वे टेहटा बाजार के व्यवसायियों से मिले और उनलोगों से क्षति के बारे में जानकारी हासिल की। सांसद ने पीड़ित परिवार के लोगों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सांसद डॉ कुमार ने कहा कि नाले का अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण पानी निकालने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि अब भी टेहटा तथा पीरगंज के कम से कम 400 मकान में पानी घुसा हुआ है। उन्होंने कहा कि अजीब बिडम्बना है कि 70 फीट का नाला अब मात्र तीन फीट शेष रह गया है।जबकि उच्चतम न्यायालय ने जल स्रोतों पर मकान बनाने पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने जहानाबाद रेलवे अंडर पास की समस्या की चर्चा करते हुए कहा कि कई बार टेंडर हुआ लेकिन किसी संवेदक ने टेंडर नहीं डाला। उन्होंने कहा कि अब अंडर पास के निर्माण का कार्य रेलवे ही करेगा। सांसद ने कहा कि अंडर पास से लेकर बाजार समिति मोड़ तक चार करोड़ रुपये की लागत से कंक्रीट ढलाई कराया जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी प्रवीण कुमार, गोपाल शरण, विश्राम कुमार, रंजीत कुमार तथा रंधीर कुमार पिक्कू आदि लोग भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page