-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सड़कों के निर्माण पर की अहम घोषणाएं
-गुरुग्राम के चारों ओर सड़कों, नेशनल हाइवे का बिछ रहा जाल
गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट को गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने आम व खास आदमी के लिए हितकारी बताया है। बिना कोई नया टैक्स लगाए मनोहर सरकार ने प्रदेश को विकास के नए रास्ते पर चलाने का सफल प्रयास किया है। प्रदेश में सड़कों के निर्माण पर अहम घोषणाओं के साथ हर क्षेत्र पर विशेष ध्यान देकर बजट को बेहतर बनाया गया है।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य प्रगति पर है। निकट भविष्य में इसका काम पूरा होगा और गुरुग्राम से जयपुर हाइवे से बेहतर कनेक्टिविटी होगी। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि वर्ष 2023-24 में गौशालाओं, गुरुकुलों, कामकाजी महिला हॉस्टल, अनाथालयों, विशेष बच्चों के लिए स्कूलों, वृद्धाश्रमों, बाल गृहों, नारी निकेतनों, धर्मार्थ संस्थानों जैसे सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा संचालित सामाजिक और सामुदायिक संस्थानों में ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप (जीसीआरटी) सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी। बजट में यह घोषणा भी महत्वपूर्ण है। हरियाणा रोडवेज के बेड़े की स्वीकृत बसों की संख्या को 4500 से बढ़ाकर 5300 करने का निर्णय भी प्रदेश के लोगों को बेहतर परिवहन सेवाएं देगा।
उन्होंने कहा कि मेट्रो को लेकर भी बजट में सौगात दी गई है। गुरुग्राम के रेजांगला चौक से दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक मेट्रो, सर्दन पैरिफेरल रोड से ग्लोबल सिटी एवं मानेसर होते हुए पंचगांव तक मेट्रो, एक्सप्रेस-वे से जोडऩे के लिए बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो लाइन बिछाई जाने से लोगों की यातायात सुविधा में बढ़ोतरी होगी।
विधायक ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के रियायती किराये की पात्रता के लिए आयु सीमा को 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का प्रस्ताव प्रदेश के बुजुर्गों को राहत देगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा शुरू हो जाने के बाद मीडियाकर्मियों के लिए भी यह सुविधा शुरू होगी। इस घोषणा से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भविष्य में मीडियाकर्मियों के लिए भी राहत की बात कही है।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम, भिवानी, रेवाड़ी, करनाल, हिसार, अंबाला जिलों में डिजिटल सामग्री के साथ अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित छह मॉडल जिला स्तरीय सार्वजनिक ई-पुस्तकालय स्थापित करने की योजना युवाओं के लिए लाभकारी साबित होगी। सरकार ने बजट में सरकारी कर्मचारियों के आवास के लिए सरकार बहुमंजिला आवास बनाने का भी प्रावधान किया है। वर्ष 2023-24 में इनका निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। गुरुग्राम व फरीदाबाद में वेटनरी पैट क्लीनिक स्थापित करने की भी घोषणा सराहनीय है। गौ सेवा आयोग के साथ पंजीकृत गौशालाओं में से बेसहारा पशुओं को रखने के लिए गौशाला आयोग को 400 करोड़ रुपये का बजट देने और हर जिले में गायों के गोबर के बायोगैस प्लांट लगाने की घोषणा गौमाता को और अधिक सम्मान दिलाएगी।