राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर डीसी व सीपी का भौड़ा कला दौरा : 9 फरवरी को ओम शांति रिट्रीट में होगा संबोधन

Font Size
  • राष्ट्रपति के दौरे से जुड़ी तैयारियों व सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
  • ओम शांति रिट्रीट सेंटर में 9 फरवरी को आयोजित होने वाले समारोह में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित है राष्ट्रपति

  • गुरुग्राम, 06 फरवरी। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगामी 09 फरवरी को गुरुग्राम के भौड़ा कला स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में आगमन प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था व आयोजन से जुड़ी तैयारियां आरंभ हो चुकी है। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन व डीसी निशांत कुमार यादव ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार की शाम तैयारियों तथा सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

  • राष्ट्रपति ओम शांति रिट्रीट सेंटर में मूल्य आधारित समाज की नींव के रूप में महिलाएं विषय पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित है। पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा सम्बन्धी प्रोटोकॉल को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  • वहीं डीसी निशांत कुमार यादव ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते कहा कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी आवश्यक पुख्ता प्रबंध सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर टीम वर्क की भावना से कार्य करे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने कार्य 8 फरवरी तक पूरे कर लें। इस दौरान पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने आयोजन स्थल के अंदर राष्ट्रपति के आगमन और वाहनों की पार्किंग सहित उनकी सुरक्षा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं का भी बारीकी से मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से हैलीपेड व सभा स्थल के बारे में भी विस्तार से विचार विमर्श किया।

  • इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंद्र सिंह, एडीसी विश्राम कुमार मीणा, मानेसर के डीसीपी मनबीर सिंह, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र सिंह, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, पटौदी के एसडीएम संजीव सिंगला, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, प्रदीप कुमार, अखिलेश यादव, मानेसर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव, मार्केटिंग बोर्ड की जोनल एडमिनिस्ट्रेटर मीतू धनखड़, सीटीएम दर्शन यादव सहित लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई व अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page