हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन पहुंचे पानीपत

Font Size

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नई बिजली दरें तय करने से पहले उपभोक्ताओं की सुनी दलीलें

बिजली उपभोक्ताओं की बेहतरी के लिए किए जाएंगे और अधिक सुधार: आर.के. पंचनन्दा

चंडीगढ़, 13 जनवरी ; हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के चेयरमैन आर केपंचनन्दा और सदस्य नरेश सरदाना आगामी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नई बिजली दरें तय करने से पहले बिजली उपभोक्ताओं की दलीलें सुनने के लिए शुक्रवार को पानीपत पहुंचे। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के एम.डी. राजनारायण कौशिक , निदेशक अश्वनी रहेजा, चीफ इंजीनियर एस.के. चावला और यूएचबीवीएन के अधिकारियों की मौजूदगी में स्काईलार्क के कॉन्फ्रेंस हॉल में उद्यमियों ,आरडब्ल्यूए व अन्य श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं और सुझाव दिये, जिसे एचईआरसी के अधिकारियों ने नोट किया। इस दौरान औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बिजली से सम्बन्धित सुधारीकरण को लेकर भी अपने-अपने आवश्यक सुझाव दिए, वहीं डेवलपर्स द्वारा विकसित सोसायटियों में नये बिजली कनेक्शनों को लेकर आ रही दिक्कतों को भी आयोग ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना।

हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन पहुंचे पानीपत 2

उपभोक्ताओं की शिकायतों एवं सुझाव सुनने के उपरान्त एचईआरसी के चेयरमैन आर.के. पंचनन्दा ने उपस्थित बिजली उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि बिजली उपभोक्ताओं की बेहतरी के लिए भविष्य में और अधिक सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आयोग वर्चुअल हियरिंग करता था, लेकिन आज बिजली उपभोक्ताओं से सीधे तौर पर मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और सुझाव लिए।

उन्होंने सीजीआरएफ के चेयरमैन आर के खन्ना को भी मौके पर ही बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण संबंधी कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यूएचबीवीएन के एम.डी. राजनारायण कौशिक ने भी उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से बिजली बिलों तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु फीडबैक रिपोर्ट ली।

इस दौरान निदेशक (टैरिफ) संजय वर्मा, निदेशक (तकनीकी) विरेन्द्र सिंह, संयुक्त निदेशक (वित्त) मनीष सिंघल, कंसलटेंट संजय बंसल, उपनिदेशक (मीडिया) प्रदीप मलिक, एस.ई. पानीपत धर्मबीर छिक्कारा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page