गुरुग्राम जिला की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन , सूची में जुड़े 12 हजार 708 नए मतदाता

Font Size
  • पहली जनवरी 2023 को आधार तिथि मानकर किया सूची प्रकाशन

गुरुग्राम, 10 जनवरी। जिला में नवम्बर माह में चले विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त दावे व आपत्तियों के निस्तारण के बाद पहली जनवरी 2023 को आधार तिथि मानते हुए 5 जनवरी को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया गया। इस पुनरीक्षण में जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों नामतः पटौदी, बादशाहपुर, गुरुग्राम व सोहना में कुल 12708 नए मतदाता बने हैं। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूची सभी बूथों पर बीएलओ के पास उपलब्ध करा दी गई है। सभी मतदाता संबंधित मतदान केंद्रों पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2023 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर जिला गुरुग्राम के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सूची के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब मतदाताओं की कुल संख्या 12 लाख 99 हजार 729 हो गई है। मतदाता सूची प्रकाशन के बाद भी जिन लोगों के नाम सूची में नहीं है, वे अपना नाम जुड़वाने के लिए फार्म भर सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन मोड के तहत मतदान केंद्र पर बीएलओ, मतदान क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी की मदद से आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यम से वोटर हेल्पलाइन ऐप व www.voterportal.eci.gov.in अथवा www.ceoharyana.nic.in पर आवेदन दिया जा सकता है।


’बादशाहपुर सबसे बड़ी तो पटौदी सबसे छोटी विधानसभा’
मतदाताओं की संख्या के लिहाज से बादशाहपुर सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है, वहीं पटौदी सबसे छोटी विधानसभा है। बादशाहपुर में 04 लाख 28 हजार 536 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 02 लाख 26 हजार 857 और महिला मतदाताओं की संख्या 02 लाख 01 हजार 679 है। इसके अलावा गुरुग्राम विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 03 लाख 82 हजार 408 है। जिसमें पुरूषों की संख्या 02 लाख 497, महिलाओं की संख्या 01 लाख 81 हजार 911 है। सोहना में कुल मतदाता 02 लाख 51 हजार 104 हैं, जिसमें 01 लाख 34 हजार 244 पुरूष व 01 लाख 16 हजार 860 महिलाएं है। सबसे छोटी पटौदी विधानसभा में 02 लाख 37 हजार 681 मतदाता हैं। जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 24 हजार 604, महिला मतदाता 1 लाख 13 हजार 77 है।

You cannot copy content of this page