प्रदेश की जनता मेरा परिवार जिसके हित में जनकल्याण के लिए किए कई बदलाव : मनोहर लाल
परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र लोगों को हर बैठे मिल रहा योजनाओ का लाभ
चण्डीगढ़, 7 जनवरी । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की जनता मेरा परिवार है, जिसके हित में जनकल्याण के लिए पिछले 8 वर्षो मे कई बदलाव किए गए हैं।
श्री मनोहर लाल ने यह बात चण्डीगढ़ में सैनी समाज कि पदाधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान कही। इस अवसर पर सांसद श्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि समाज की अंतिम पक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना हमारी सरकार दायित्व है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति को घर बैठे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन आदि जनकल्याण की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में जो समस्याएं आ रही है उनको धीरे-धीरे ठीक किया जा रहा है। सरकार गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ को चरितार्थ करना है। हम पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ जनकल्याण से जुड़ी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में और अधिक तीव्रता लाएंगे। ‘अन्त्योदय’ के आदर्श पर चलते हुए हरियाणा सरकार प्रदेश में उन परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है जो किन्हीं कारणों से पिछड़े रह गए। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समाज में जो कमियां है उन्हें दूर करने के लिए ओर समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ मिलकर काम करें।
इस अवसर पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक श्री पवन सैनी सहित सैनी समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।