नई दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा और आरएसएस पर हमला करने वाला ट्वीट किया. इसको लेकर भाजपा नें कांग्रेस से तुरंत इस ट्वीट और तस्वीर को हटाने की मांग की । लेकिन कांग्रेस ने इस पर कहा कि पुतला जलाना तो लोकतांत्रिक अधिकार है . कांग्रेस की ओर से महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमने सिर्फ कार्टून के माध्यम से तोड़ने वालों की जलन को दिखाया है। देश को जलाने वाले प्रतीकात्मक रूप से एक निक्कर के जलते दिखाए जाने पर इतने परेशान क्यों हैं?
भाजपा ने यह आरोप लगाया है कि राहुल गांधी इस तस्वीर के जरिए देश में हिंसा फैलाना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि गांधी परिवार के कहने पर कांग्रेस ने संघ और भाजपा की विचारधारा से जुड़े लोगों की हत्या करने के लिए लोगों को उकसाने का काम किया है।
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता जयराम रमेश नें भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं उन्हें पुतला जलाने से परेशानी क्यों है? और वे हमसे जवाब क्यों मांग रहे हैं? जवाब तो उन्हें देना है, जिन्होंने गांधी की हत्या की। जो गोडसे का समर्थन करते हैं, उसे अपना आदर्श बताते हैं। जवाब तो उन्हें देना है जो देश को तोड़ने में लगे हैं।
उन्होंने दोहराया कि “पुतला जलाना तो लोकतांत्रिक अधिकार है। हमने सिर्फ कार्टून के माध्यम से तोड़ने वालों की जलन को दिखाया है। देश को जलाने वाले प्रतीकात्मक रूप से एक निक्कर के जलते दिखाए जाने पर इतने परेशान क्यों हैं?” उन्होंने आगे कहा, दरअसल बात ये है कि जिन लोगों ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का विरोध किया था, उन्हें आज भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से जलन हो रही है। क्योंकि भारत एकजुट हो जाएगा तो इनकी नफरत की दुकान बंद हो जाएगी।