-एक दर्जन ब्राह्मण संस्थाओं ने मिलकर किया कार्यक्रम
गुडग़ांव 7 अगस्त : ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन रजि. गुडग़ांव के प्रयास से सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में एक दर्जन ब्राह्मण संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी, उद्योगपति सुशील भारद्वाज वजीराबाद थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पीडी शर्मा पूर्व जिला राजस्व अधिकारी ने की। विशिष्ट अतिथि रघुवर दयाल भारद्वाज सदस्य श्री शीतला माता बोर्ड, कल्याण शर्मा पूर्व आईआरएस रहे।
जिनमें मुख्य रुप से ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन अजय शर्मा, ब्राह्मण विकास परिषद सेक्टर-4 मनोज भारद्वाज, ब्राह्मण विकास संगठन सुरेंद्र शर्मा, ब्राह्मण सभा झाड़सा शिव कुमार, ब्राह्मण सभा गुडग़ांव गांव टीपी शर्मा, अखिल भारतवर्षीय श्री चौरासिया ब्राह्मण महासभा कमल शर्मा, अखिल भारतीय शर्मा महासभा आरएल शर्मा एडवोकेट, त्यागी ब्राह्मण सभा राजकुमार त्यागी, आदर्श ब्राह्मण सभा सुरेंद्र शर्मा गाडौली, विप्र फाउंडेशन विनोद शर्मा मीनू आदि, स्वर ब्राह्मण मित्र मंडल संजय द्विवेदी मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजक व ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि सभी ब्राह्मण संस्थाओं को एक मंच पर लाने का हमारा प्रयास है। जिसके लिए अति शीघ्र 21 सदस्यों की एक कमेटी गठित की जाएगी।
मुख्य अतिथि समाजसेवी सुशील भारद्वाज वजीराबाद ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव दुनिया को ज्ञान व दान दिया है। हमारे पूर्वजों ने हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में समाज की भलाई में कार्य किए हैं। गुडग़ांव में भगवान परशुराम चौक व भगवान परशुराम द्वार आप सभी के सहयोग से बनाया जाएगा। भगवान परशुराम भवन के लिए चारों जोन में जगह की मांग हरियाणा सरकार से की जाएगी। उन्होंने कहा कि लगभग एक लाख ब्राह्मण आबादी के हिसाब से 10 ब्राह्मण पार्षद उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा।
पूर्व जिला राजस्व अधिकारी पीडी शर्मा ने कहा कि बच्चे के जन्म उत्सव, कुआं पूजन, विवाह शादी, शादी की सालगिरह आदि कार्यक्रमों में नजदीकी ब्राह्मण संस्थाओं को 100 रुपये दिए जाए। कल्याण शर्मा ने कहा कि दूसरे राज्यों की तरह हरियाणा में भी ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनाया जाए। मंदिरों में काम करने वाले पुजारियों को हरियाणा सरकार की तरफ से वेतन लागू करवाने बारे में विचार-विमर्श किया गया।
रघुवर दयाल भारद्वाज ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ब्राह्मण परिवारों को 100-100 गज के प्लाट देने बारे में हरियाणा सरकार को पत्र लिखा जाएगा। सभी पार्टियों से विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण उम्मीदवार को उतारने के लिए बात की जाएगी। अजय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण दोहलीदारो को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने बारे में सरकार को पत्र लिखा जाएगा।
ईएसआई अस्पताल सेक्टर-9 का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई ईएसआई अस्पताल रखा जाए। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग तरीके से समाज को एकत्रित करने के लिए सुझाव रखे। इस अवसर पर प्रशांत भारद्वाज, ललित पराशर, बीके शर्मा, ललित शर्मा पूर्व सदस्य श्री शीतला माता श्राइन बोर्ड, नवीन शर्मा एडवोकेट, कृष्ण शर्मा, उद्योगपति अनमोल भारद्वाज, अनिल वशिष्ठ, कमल दीक्षित, आरके शर्मा, डॉ. रामानंद सागर, चेतन शर्मा, आकाश, योगेश शर्मा आदि मौजूद थे।