अग्रवाल वैश्य समाज का राज्य में 11 हजार बुजुर्गों को सम्मानित करने आया लक्ष्य, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने का प्रयास

Font Size

जगाधरी में हुई अग्रवाल वैश्य समाज की वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान समारोह आयोजित करने बारे बैठक 

जगाधरी । अग्रवाल वैश्य समाज की जिला यमुनानगर कोर ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष आशीष मित्तल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य रूप प्रदीप अग्रवाल, पंकज मित्तल, आशीष मित्तल, शिवकांत मंगला, अमरप्रकाश गुप्ता, विनोद जिंदल, अश्विनी अग्रवाल मौजूद रहे। बैठक में जिला यमुनानगर की चारो विधानसभाओ मे आगामी 21 अगस्त वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान समारोह आयोजित करने बारे विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान समारोह के अंतर्गत हर विधानसभा क्षेत्र में 100 बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। इस तरह राज्य में 11000 बुजुर्गों को सम्मानित करने के लक्ष्य के साथ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। जिला अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के सम्मानीय अंग हैं। उनका सम्मान हमारी सामाजिक सभ्यता का परिचायक हैं। जिसे देखते हुए अग्रवाल वैश्य समाज ने आगामी 21 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में संयोजकों की नियुक्तियों के साथ पंजीकरण भी प्रारंभ हो चुके हैं। हमारे जिला यमुनानगर के मुख्य संयोजक पत्रकार आर.के जैन को नियुक्त किया गया है। सढौरा से नरेश सिंगला-गगन गोयल , बिलासपुर से विपिन सिंगला- मुकेश बंसल, रोबिन अग्रवाल – यदु बंसल , सरस्वती नगर से सुरेंद्र गोयल- उमेश गोयल-प्रवीण गोयल , प्रतापनगर से पवन गुप्ता-आदेश गोयल-मोहित गर्ग, छछरौली से कपिल मनीष गर्ग- पलक अग्रवाल, जगाधरी से पंकज मित्तल-विनोद जिन्दल-विनीत अग्रवाल- सतपाल गुप्ता-विपन बंसल-अमरप्रकाश गुप्ता यमुनानगर से रक्षा मित्तल- इंदु गुप्ता- शिवकांत मंगला-अश्विनी अग्रवाल- मोहित बंसल, रादौर से विनोद सिंगला- पंकज गुप्ता एडवोकेट, दामला से जगमोहन गुप्ता, जठलाना से अनिल मित्तल- मुकेश गर्ग, गुमथला राव से सुदेश बंसल- सुरेन्द्र सिंगला संयोजक नियुक्त किये गये है। वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान का सम्मान चिन्ह प्रदेश मुख्यालय से आयेंगे। पंकज मित्तल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान का आयोजन अनूठा एवं ऐतिहासिक होने जा रहा है क्योंकि प्रदेश की 90 की 90 विधानसभाओं में एक साथ एक समय पर प्रत्येक विधानसभा स्तर पर 100 या उससे अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिकों को ये सम्मान दिया जाएगा।

विनोद जिन्दल बताया कि सम्मान हेतु पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं जो कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तक चलेंगे।  उन्होंने बताया कि सम्मान के लिए आयु निर्धारण 70 वर्ष या उससे अधिक का रखा गया है। 70 वर्ष से कम या फिर मरणोपरांत वरिष्ठजनों को ये सम्मान नहीं दिया जाएगा। इसलिए सम्मान के केवल 70 वर्ष की आयु या उससे अधिक उम्र पार कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को ही दिया जाएगा। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर व सम्पूर्ण पता अनिवार्य रखा गया है और ये सम्मान केवल वैश्य/अग्रवाल वैश्य जनों को ही दिया जाएगा। उनके अनुसार सम्मान के लिए पंजीकरण अग्रवाल वैश्य समाज के नियुक्त किए गए जिला अध्यक्ष और संयोजको द्वारा नामित ही मान्य होंगे। आशीष मित्तल ने आह्वान करते हुए कहा कि वैश्य जन ज्यादा से ज्यादा अपने-अपने क्षेत्रों में समाज के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण करवाएं और इस वृहद आयोजन को सफल बनाएं।

You cannot copy content of this page