गुडगांव 24 जुलाई : भगवान परशुराम परामर्श केंद्र राजीव नगर ईस्ट में शिक्षिका राज्य एथलीट डॉ सोना यादव व भारत देश की राष्ट्रीय चित्रकार हिमांशी शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। भगवान परशुराम परामर्श केंद्र के निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की वरिष्ठ नेता उषा प्रियदर्शनी थी। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गुड़गांव विकास मंच की अध्यक्ष अलीशा तोमर के द्वारा की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में फिल्म अभिनेता राज चौहान, कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस, समाजसेवी राजकुमार त्यागी मौजूद थे। भाजपा की वरिष्ठ नेता उषा प्रियदर्शनी ने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं को मिलकर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कार्य करना चाहिए।
आज जिस तरह से भगवान परशुराम परामर्श केंद्र में मानव हित में कार्य हो रहे हैं। वह गुड़गांव में अपने आप में अनूठा उदाहरण है । यह जातिगत संस्था होने के बावजूद भी आमजन के लिए कार्य कर रही है । मुझे याद है 2011 में हम सभी ने मिलकर यह पौधा लगाया था। आज यह संस्था वट वृक्ष का रूप धारण कर गई है। जिसके लिए अध्यक्ष अजय शर्मा व टीम बधाई की पात्र हैं।
गुड़गांव विकास मंच अध्यक्ष अलीशा तोमर ने कहा कि जनहित के कार्य गुड़गांव विकास मंच कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि मेरी टीम लगातार गुड़गांव शहर को नंबर वन बनाने में लगी हुई हैं। इसके लिए हमने कई सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लिया है। जो हमें समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहेंगी। हमारी संस्था राजनीति से दूर होकर सभी अच्छे कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के आयोजक अजय शर्मा ने कहा कि आज हमने यह बैठक हमारे गुड़गांव के दो गौरव डॉ सोना यादव एथलीट ने बड़ौदा में 5 किलोमीटर दौड़ में मेडल प्राप्त किया है। उनका हमने स्वागत किया है। दूसरी हमारी गुड़गांव की गौरव राष्ट्रीय चित्रकार हिमांशी शर्मा जो कि देश की जानी-मानी चित्रकार हैं। उन्होंने मिजोरम के गवर्नर से ₹100000 का हाल ही में इनाम प्राप्त किया है। आज हमने उनका स्वागत किया है। चित्रकार हिमांशी शर्मा को नगद इनाम ₹2100 भी संस्था की तरफ से दिए गए हैं।
विशिष्ट अतिथि कल्याण सिंह शर्मा ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है। हमें शिक्षित होना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर सभी सम्मानित साथियों को मेडिकल किट दी गई है। साथ ही शपथ दिलाई गई है कि हम प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे। कपड़े के थैले का प्रयोग करेंगे। पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएंगे । इस अवसर पर वसुधेव कुटुंबकम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गगन दीप चौहान, अहीर रेजिमेंट दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनु अहीर, लायंस क्लब के चेयरमैन दीपक कटारिया एडवोकेट, बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव कमलजीत कटारिया, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दीपचंद फौजी, भारत भाग्य विधाता अस्पताल निदेशक अभिषेक ठाकुर, नेत्रहीन विद्यालय निदेशक नरेंद्र शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार कमल शर्मा, समाजसेवी वीणा शर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ सुषमा पवार, दीपक चौहान आदि मौजूद थे।