गृह मंत्री अनिल विज ने जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर दी बधाई

Font Size

-वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सेकंड पोजीशन हासिल करके भारत और हरियाणा का मान बढ़ाया-अनिल विज

-हरियाणा के खिलाड़ियों ने भारत के लिए बहुत सारे मेडल जीते हैं-विज

चंडीगढ़, 24 जुलाई: हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा द्वारा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्री विज ने कहा कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सेकंड पोजीशन हासिल करके भारत और हरियाणा का मान बढ़ाया है । श्री विज ने कहा कि हरियाणा खिलाड़ियों की धरती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने भारत के लिए बहुत सारे मेडल जीते हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि “मैं अपनी तरफ से और अपनी सरकार तथा हर हरियाणा वासी की तरफ से नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है और 88.13 मीटर का भाला फेंककर नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता है।

उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो खेल में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था।

You cannot copy content of this page