Font Size
यूनुस अल्वी
मेवात : नुहं-पलवल रोड पर गांव सलंबा के पास एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन से टकरा कर मौत हो गई। मृतक नुहं खंड के गांव आल्दुका का रहने वाला था । मृतक नानक मेवात जिला के अरावली पहाड़ में बनी पुलिस चौकी में लांगरी का काम करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
नानक आज सवेरे अपने गांव आल्दुका से मोटरसाइकिल पर सवार होकर चौकी पर जा रहा था, जब वह गांव स्लंबा के नजदीक पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उस को टक्कर मारकर फरार हो गया । आज सुबह गांव के कुछ लोगों ने रास्ते में सड़क के किनारे पड़े शव की जानकारी पुलिस को दी। गांव सलम्बा निवासी बुरहान का आरोप के किं पुलिस करीब 2 घण्टे देरी से पहुंची। जबकि पुलिस को 100 नम्बर फोन कर दिया था।