सुभाष बराला ने किसानों को दिए पीएम फसल बीमा योजना के चेक

Font Size

नरेन्द्र मोदी किसानों के हितैषी : सुभाष बराला 

फतेहाबाद : हरियाणा में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को मिलने लगा है. प्रदेश सरकार ने इस सम्बन्ध में पिछले सप्ताह ही घोषणा की थी कि जल्दी ही प्रदेश के किसानो को इस महत्वाकाक्षी योजना का लाभ मिलने लगेगा और सभी किसानों को इसका भुगतान कर दिया जाएगा. इसी कड़ी में सोमवार को फतेहाबाद में आयोजित एक किसान मेला में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने क्षेत्र के पांच किसानों को 67.109 लाख की राशि के चेक वितरित किये. उन्होंने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के नरेन्द्र मोदी की सरकार, किसान हितैषी सरकार है. उनके प्रत्येक कदम किसानों व गरीबों के हित में उठते हैं.

 

किसान मेला में क्षेत्र के पांच किसानों को पीएम फसल बीमा योजना के चेक प्रदान करते हुए उनका कहना था कि केंद्र में भजपा की सरकार बनने के बाद प्रधान मंत्री मोदी ने इस योजना की खामियों को दूर किया और और न्यूनतम प्रीमियम राशि का प्रावधान किया, इसका सीधा लाभ हमारे हरियाणा के लाखों किसानों को पहुँचने लगा है. इस मेले में श्री बराला ने 67.109 लाख के चेक वितरित किये जबकि फतेहाबाद के 55 और किसानों के क्लेम जो लगभग 17.12 लाख की राशि है सीधे किसानों के खाते में जारी की जायेगी.

 

अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने फरीदाबाद नगर निगम व प्रदेश की अन्य  नगर परिषदों मे हुयी भाजपा की भारी जीत के लिए प्रदेश की जनता को बधाई दी है और कहा कि यह जनता की जीत है. उन्होंने दावा किया कि जनता ने इन चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान कर यह बता दिया है कि देश पीएम मोदी की नोट्बंदी के निर्णय के साथ है. उन्होंने इस अवसर पर विपक्ष की तीव्र आलोचना की और कटाक्ष किया कि जनता ने विपक्ष को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया है. आज देश व प्रदेश के गरीब व किसान मोदी के साथ हैं.

You cannot copy content of this page