जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: जय गुरुदेव आश्रम मथुरा के तत्वाधान में शनिवार की सुबह जुरहरा कस्बे में संत जय गुरुदेव संगत के द्वारा शाकाहारी-सदाचारी जीवन जीने का संदेश देते हुए रैली निकाली गई। कस्बे के बस स्टैंड से सैकड़ों की संख्या में जय गुरुदेव संगत के सदस्यों के साथ आरंभ हुई शाकाहारी- सदाचारी सन्देश रैली कस्बे के विभिन्न बाजारों, गली-मौहल्लों से होते हुए कामां रोड स्थित एक निजी धर्मशाला में पहुंची जहां शाकाहार- सदाचार विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसमें जय गुरुदेव मुख्य आश्रम मथुरा से आए वक्ताओं के द्वारा उपस्थित लोगों को अपने जीवन में शाकाहारी रहने व अच्छे आचरण करने पर बल दिया गया साथ ही मानव जीवन में शाकाहार व सदाचार के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
जय गुरुदेव संगत कामां के तहसील अध्यक्ष कुमरपाल गौड़ निवासी जुरहरा ने बताया कि जुरहरा कस्बे में निकाली गई शाकाहार व सदाचार रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को शाकाहार के प्रति जागृत करने का है जिससे लोग अपने जीवन मे शाकाहार अपनाएं।
कार्यक्रम में जुरहरा कस्बा सहित पड़ौसी कस्बों से भी जय गुरुदेव संगत के लोगों ने पहुंचकर भाग लिया।