-आईसीएआई गुरुग्राम ब्रांच ने बैटिंग करने का फैसला किया और 6 विकेट के नुक़सान पर 163 रन बनाये
-इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने निर्धारित 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया
गुरुग्राम, 14 फरवरी । आयकर विभाग गुरूग्राम तथा आईसीएआई के एनआईआरसी गुरूग्राम ब्रांच के बीच क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। यह मैच दरबारीपुर रोड़ स्थित स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया। मैच का टॉस जीतकर आईसीएआई गुरुग्राम ब्रांच ने बैटिंग करने का फैसला किया और 6 विकेट के नुक़सान पर उन्होंने 163 रन बनाये। इस स्कोर का पीछा करते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने निर्धारित 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। दोनो टीमों के बीच बहुत कांटे का मुकाबला रहा।
मैन ऑफ द मैच इनकम टैक्स विभाग के कैलाश मीणा घोषित किए गए। इसी विभाग के विजय मीणा बेस्ट बॉलर घोषित किए गये । बेस्ट बैट्समैन आईसीएआई गुरूग्राम ब्रांच के अजय यादव रहे और इसी टीम के सुधीर गुप्ता बेस्ट विकेट कीपर घोषित किए गए । इनकम टैक्स विभाग की तरफ से कैलाश ने 53 गेंदों पर 65 रन नाबाद बनाए । उसी के साथ पहले बल्लेबाजी करते हुए आईसीएआई गुड़गांव ब्रांच की टीम ने 68 रन का सर्वाधिक स्कोर अजय यादव का रहा।
मुख्य अतिथि प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स श्री प्रताप सिंह थे। उनके साथ सभी सीनियर स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। ए के धीर (एडिशनल कमिशनर इनकम टैक्स), पियूष सोनकर (आयकर आयुक्त,कप्तान इनकम टैक्स टीम ) , संजीव कौशल (आयकर आयुक्त ) आदि के साथ पूरी इनकम टैक्स की टीम और आईसीएआई गुड़गांव ब्रांच की टीम में चेयरमैन नितिन कटारिया, वाईस चेयरमैन सीए मोहित सिंघल और उनके साथ राजीव डागर (गुडगांव सीए टीम के कप्तान), जितेंदर यादव , करण मराठा, नवीन यादव, राज, रजत, सपरा एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे। श्री ए के धीर की लाइव कमेंट्री ने सबका दिल जीत लिया।
इस मैच को आयोजित करने में आईसीएआई गुरूग्राम ब्रांच का भी सराहनीय योगदान रहा जिसमें रजनीश पटेल, शुभाष पटेल, सुरेश पटेल एवम दीपक शर्मा शामिल रहे।