लोगों ने किया भव्य स्वागत
गुरुग्राम : गौरतलब है कि यह यात्रा 29 दिसम्बर को बाघा बोर्डर से शुरू हुई थी जिसका समापन आज दिल्ली लाल किला पर होगा। इस यात्रा में लगभग 150 छात्राऐं सैनिकों के सम्मान की गाथा सुना रही हैं. वहीं इस यात्रा का 1 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा ने भी स्वागत किया था।
सैनिक सम्मान संदेश यात्रा में आज गुरूग्राम ने दो जगह पैदल मार्च किया और शहीदों के नाम के जयकारें लगाए पहला पैदल मार्च उन्होंने व्यापार केन्द्र पालम विहार से रैनजांगला चैक तक किया और दूसरा पैदल मार्च उन्होंने गुरूग्राम महावीर चैंक बस स्टैण्ड तक किया और गुरूग्राम पुलिस ने बहुत ही सौजन्य तरीके से 150 बेटियों के सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया और हरियाणा को बेटियों को सिक्योरिटी भी प्रदान की। जगह-जगह पुलिस ने भी सुरक्षा दृष्टि मध्य नजर रखते हुए किए विशेष प्रबंध।
और सैनिक सम्मान संदेश यात्रा रैली के संयोजक खबर हरियाणा की टीम ने भी किया बेटियों का पुष्प स्वागत हरियाणा मंे तेजी से बढ़ता अखबार खबर हरियाणा की टीम ने विभिन्न जिलों से पहुंची बेटियों को विशेष रूप से सम्मानित किया और गुरूग्राम में फूलांे से स्वागत किया।
गुरूग्राम में उपस्थित लोग खबर हरियाणा संपादक राजकुमार चित्रा, कविता चैहान, भगत सिंह कटारिया, राधे श्याम किराड, कोमल शर्मा, बबीता यादव बादशाहपुर, जयहिन्द मंच की राष्ट्रीय कारणी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा जी उपाध्यक्ष अतुल मोहन, महासचिव नवीन जयहिन्द, बहन चित्रलेखा डायरेक्टर आॅफ होम मिनिस्ट्री उपाध्यक्ष राजेश देशवाल जी राजकुमार राजू जी उपाध्यक्षा डूण्डाहेड़ा मण्डल गुड़गांव प्रदेश महासचिव आईएमसी नरेन्द्र सिंह जी अक्षरनन्दा धर्मबीर अनिल नरवार ओमकुमार नरवाल व शम्मी अहलावत अन्य लोग उपस्थित थे।