श्रीराम सोसाइटी के श्रीगणेश अपार्टमेंट में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

Font Size

गुरुग्राम : श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार के श्रीगणेश अपार्टमेंट में धूमधाम से  गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया .  सोसाइटी में रहने वाले सभी परिवारों ने एकता के साथ बुध‌वार को 73 वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर सोनू भाई,श्रीगणेश अपार्टमेंट के अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया।

नवीन गोयल- प्रदेश प्रमुख,पर्यावरण संरक्षण विभाग, बीजेपी, हरियाणा ने कहा,गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराता है। यह राष्ट्रीय पर्व हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है।  उन्होंने नो प्लास्टिक अभियान के तहत आह्यवान किया कि जो कपडे के थैले में आपको दे रहा हूँ यह सभी को यूज करने है। और हम सभी को मिलकर पर्यावरण की रक्षा करनी है .

पर्यावरण संरक्षण का मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए पर्यावरण या प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना है।

इस अवसर पर कैनविन के चेयरमैन नवीन गोयल- प्रदेश प्रमुख,पर्यावरण संरखण विभाग बीजेपी हरियाणा,पंकज पाठक – राष्ट्रीय  अध्यक्ष- श्रीराम सोसाइटी, प्रशांत भारद्वाज युवा नेता वार्ड नंबर 10, गगन गोयल – प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा,ने ध्वजारोहण किया .  समारोह के मुख्यातिथि के रूप में उन्होंने कहा कि भारतीय गणतंत्र न केवल विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि यह विश्व समाज के सर्वाधिक अनुकूल नागरिक हितों का पोषक भी है और हमें इस पर गर्व करना चाहिए।

समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों,युवाओं को पुरस्कार प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सोनू -प्रधान, श्रीगणेश अपार्टमेंट प्रधान ,अमर कसवानी-उपप्रधान,वेद प्रकाश-सचिव,धनदीप भारती-महा सचिव,संजय मेहरा-केसियर,MS कुंवर,अजय भरद्वाज,सतेंद्र रावत,गौरव गुप्ता,पंकज निगम,जीतेन्द्र,दिनेश सिद्धू,अमिताभ रंजन,नवीन सैनी, राजेश आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page