सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर फहराया गया तिरंगा झंडा
जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: जुरहरा कस्बा सहित ग्रामीण अंचल में बुधवार को 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराकर आजादी की लड़ाई में अपना योगदान देने वाले अमर शहीदों को याद किया गया।
कस्बे के उपतहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार जुरहरा अब्दुल रहमान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर उपतहसील कार्यालय पर पटवारी हासिम खान, संजय शर्मा, कनिष्ठ लिपिक विक्की शर्मा, जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद, सरपंच लक्ष्मण साहू, ग्राम विकास अधिकारी दीपक अग्रवाल, पूरन सैनी, डीडराइटर देवीराम कामां, कन्हैया शर्मा, पीयूष अग्रवाल, साजिद खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वहीं कस्बे के राजकीय बाबूनाथ स्वामी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत जुरहरा के सरपंच लक्ष्मण साहू, भामाशाह विद्यासागर साहू, भाजपा नेता नेता गजराज आर्य, पंचायत समिति सदस्य महेश चंद खंडेलवाल, कांग्रेस नेता गजेंद्र जाट, अजय शर्मा सहित कस्बे के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय पर आयुर्वेद अधिकारी नरेश गोपाल वार्ष्णेय, राजकीय पशु चिकित्सालय पर डॉ नीरज गुप्ता, पुलिस थाना पर थाना अधिकारी, राजकीय किरोड़ीलाल स्वर्णकार अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, विद्युत विभाग कार्यालय पर जेईएन जीतेश मीणा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा कस्बा सहित ग्रामीण अंचल में सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर उनके प्रभारियों के द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।